20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने शिक्षक का सिर फोड़ा

बेटे की अयोग्यता की बात सुन कर पिता भड़के कोलकाता : बेटे की इंजीनियरिंग पढ़ने की योग्यता नहीं होने की बात कहने से क्षुब्ध पिता ने एक शिक्षक का सिर फोड़ दिया. यह घटना विधाननगर के एफसी ब्लॉक के 106 नंबर की है. विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर आरोपी पिता […]

बेटे की अयोग्यता की बात सुन कर पिता भड़के
कोलकाता : बेटे की इंजीनियरिंग पढ़ने की योग्यता नहीं होने की बात कहने से क्षुब्ध पिता ने एक शिक्षक का सिर फोड़ दिया. यह घटना विधाननगर के एफसी ब्लॉक के 106 नंबर की है. विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर आरोपी पिता सपन कुमार बेज को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सुरजीत दास सॉल्टलेक स्थित एफसी 106 में छात्रों को इंजीनियरिंग की क्लास लेते हैं. सपन का बेटा टेक्नो इंडिया का कंप्यूटर साइंस का छात्र है.
आरोप है कि सपन कुमार का बेटा कुछ दिनों से सुरजीत के घर पर कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए जाता था. सुरजीत ने फीस के तौर पर एक हजार रुपये की मांग की थी. पिता सुरजीत शनिवार को बेटे की पढ़ाई के लिए शिक्षक को एक हजार रुपये फीस देने गये थे. इस पर शिक्षक सुरजीत ने उनसे 500 रुपये लेने के बाद बाकी 500 रुपये उन्हें लौट दिया. शिक्षक ने बताया कि उनके बेट में इंजीनियरिंग पढ़ने लायक दिमाग नहीं है. वह इंजीनियरिंग में सफल नहीं हो पायेगा. वे उसे कहीं अन्य जगह ले जाकर ट्यूशन दें.
बेटे की अयोग्यता की बात सुन कर पिता उग्र हो गये. उन्होंने शिक्षक से पूरे रुपये लौटने की मांग की. इस पर शिक्षक ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन उसे पढ़ाया है, जिसकी वजह से उन्होंने पांच सौ रुपये काट लिया है. इस लेकर तर्क-वितर्क हो गया. आरोप है कि सपन ने वहां पड़ी प्लास्टिक की कुर्सी से शिक्षक के सिर पर मार दिया. इससे शिक्षक का सिर फट गया. शिक्षक ने घटना की शिकायत विधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी अभिभावक को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें