कोलकाता: गुरुवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस की सभा होगी. सभा में लाखों लोगों के उमड़ने की संभावना है. इसके मद्देनजर एस्प्लानेड व उसके उसके आसपास के सभी इलाकों में जनजीवन के अस्तव्यस्त हो जाने की आशंका है.
बुधवार को ब्रिगेड में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों को होनेवालीं दिक्कतों के लिए खेद जताया. माना जा रहा है कि इस सभा के जरिये मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का बिगुल बजायेंगी.
पूरी ताकत दिखाने की कवायद
रैली से पहले ही तृणमूल नेताओं की ओर से इसे बिग्रेड की ऐतिहासिक रैली होने का दावा किया जा रहा है. उनका मानना है कि इतने अधिक लोगों की मौजूदगी पहले किसी भी सभा में देखी नहीं गयी होगी. माना यह भी जा रहा है कि सभा में मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के कुछ उम्मीदवारों के नामों का संकेत भी दे सकती हैं. तृणमूल ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी की ओर से इस रैली को सफल बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गयी है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी का आला नेतृत्व पहले ही कई बार ब्रिगेड मैदान का दौरा कर चुके हैं.
सभा में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से लोगों का आना बुधवार से ही शुरू हो गया. उनके ठहरने के लिए महानगर के विभिन्न धर्मशालाओं में पार्टी की ओर से व्यवस्था की गयी है.