कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सोमेन मित्र मंगलवार को अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गये. पार्टी में सोमेन की वापसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन में ‘वेलकम होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी, अंबिका सोनी, शकील अहमद, राज्य पार्टी प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अबू हासेम खान चौधरी समेत तमाम नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पार्टी की केंद्रीय नेता नेता अंबिका सोनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पार्क स्ट्रीट कांड की बात हो या कामदुनी दुष्कर्म कांड या फिर मध्यमग्राम की घटना, महिलाओं के खिलाफ लगातार आपराधिक मामले हो रहे हैं.
पुलिस प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका निभा रहा है. केंद्र सरकार की आलोचना करने से पहले तृणमूल सरकार को राज्य की स्थिति में सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए. अगले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा कि कांग्रेस तृणमूल से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं रखना चाहती है. बंगाल में 42 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे.