जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि बंगाल में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश को बर्दास्त नहीं किया जाएगा और राज्य में समस्याएं पैदा करने का प्रयास करने वालों को चेतावनी भी दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय ने जलपाईगुड़ी में एक जनसभा में कहा, ‘‘राज्य विभाजन के किसी प्रयास को बर्दास्त नहीं करेगा. पश्चिम बंगाल में समस्या पैदा करने का प्रयास कर रहे सभी लोग सावधान हो जाएं.’’
शहर के बाहरी इलाके में पिछले सप्ताह हुए विस्फोट में छह लोगों के मारे जाने की घटना के हवाले से रॉय यह बात कह रहे थे. संदेह है कि इस विस्फोट कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ने कराया था. उन्होंने कहा कि समस्याएं पैदा करने वाले वास्तव में कायर हैं.