10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने हुगली पहुंचे उद्योग मंत्री

कोलकाता: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा उसके बांधों से पानी छोड़ने के बाद राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य के पांच जिले पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली व बर्दवान इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. शुक्रवार को हुगली जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के […]

कोलकाता: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा उसके बांधों से पानी छोड़ने के बाद राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य के पांच जिले पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली व बर्दवान इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

शुक्रवार को हुगली जिले में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी हुगली के खानाकुल पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने हुगली जिले के डीएम, एडीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ पीड़ितों तक पर्याप्त मात्र में राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया.

हुगली जिले के खानाकुल क्षेत्र में नौ ग्राम पंचायत क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, इस क्षेत्र की कृषि को काफी नुकसान हुआ है. यहां के करीब 500 लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. जिलाधिकारी ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि बाढ़ से जिले में करीब 7800 घरों को नुकसान हुआ है.

खानाकुल के एक व दो नंबर ब्लॉक में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन शुक्रवार को डीवीसी द्वारा फिर से पानी छोड़ने के कारण फिलहाल स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आ सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें