कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के चारा घोटाला में सजा से देश के राजनीतिज्ञों को शिक्षा लेनी चाहिए. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इतनी अधिक लालच क्यों.
चाहे कोई राजनीतिज्ञ हो या फिर कोई और. एक परिवार को चलाने के लिए कितने रुपये की जरूरत होती है. जब तक कोई ऐशो आराम की जिंदगी नहीं जीता है.
तब तक भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जरूरत नहीं है. सारधा घोटाले का जिक्र करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार धोखा के शिकार हुए निवेशकों का मुआवजा देगी. 30 सितंबर को 929 निवेशकों को चेक सौंपा गया था. सुश्री बनर्जी ने आम लोगों को चिटफंड कंपनियों ने निवेश नहीं करने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार नवंबर माह में चार से पांच लाख छोटे निवेशकों को मुआवजा देगी.