कोलकाता: लगातार जारी बारिश ने पूजा की खरीदारी में खलल तो डाली ही है, अब पूजा के दौरान चक्रवात का साया मंडराने लगा है. बारिश दुर्गापूजा का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में हवा का निम्न दबाव चक्रवात परिवर्तित हो रहा है. इसके और मजबूत होने की आशंका है. इसके असर से अगले 72 घंटे में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, ओड़िशा व आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि इसका पश्चिम बंगाल पर कितना प्रभाव पड़ता है, इसका पता अगले 48 घंटे में ही चलेगा.
क्या कहा मौसम विभाग ने
अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापूजा के दौरान बारिश की प्रबल संभावना है. अभी पश्चिम बंगाल व उत्तरी अंडमान में बने निम्न दबाव के कारण यहां बारिश हो रही है. अगले दो दिनों तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में तेज बारिश होगी.
वैसे मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर भी दी है. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीपी देबनाथ ने बताया कि महाषष्ठी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि यदि चक्रवात घनीभूत नहीं हुआ तो सप्तमी से मौसम के साफ होने की संभावना है. देबनाथ के अनुसार, फिलहाल सप्तमी व अष्टमी में बारिश न होने की संभावना है.