कोलकाता: बस मालिक संगठन द्वारा किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आगामी 19 व 20 सितंबर को बुलाये गये बंद के खिलाफ राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मालिक इस दिन बसों को रास्ते पर नहीं उतारते हैं, तो राज्य सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
यहां तक कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इस तरह से बात-बात पर बंद की राजनीति को राज्य सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. बस मालिकों से राज्य सरकार ने काली पूजा तक इंतजार करने का आवेदन किया था, क्योंकि पूजा के समय राज्य सरकार भाड़ा नहीं बढ़ाना चाहती है.
अगर बस मालिक राज्य सरकार के आवेदन को नहीं मानेंगे, तो राज्य सरकार भी उनकी मांगों को मानने के लिए बाध्य नहीं है. बंद के दिन यहां यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पत्र के माध्यम से बस मालिक संगठनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.