हावड़ा: शरत सदन हॉल में मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों को साफ व कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि, किसी भी काम को फेंक कर नहीं रखें. मैं चाहती हूं कि रुके हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. उन्होंने हॉल में बैठे अधिकारियों से कहा : मेरा किसी प्रति कोई दुर्बलता नहीं रखती हूं. मैं सिर्फ काम देखना चाहती हूं.
जिन्हें काम करने से परेशानी हों, वे खुद से हट जायें व काम करनेवाले अधिकारियों को सामने लायें. सीएम ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि 100 दिनों का काम ठीक से नहीं हुआ है.
अल्पसंख्यकों के लिए विकास कार्य ठीक से नहीं किये गये हैं. कृषि विभाग से जुड़े एक परियोजना भी ठीक से पूरी नहीं होने के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित मंत्री व अधिकारी पर नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री ने पुलिस को और अधिक सक्रिय होने को कहा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाये. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने पर भी उन्होंने जोर दिया. दुर्गा पूजा से पहले उन्होंने सड़कों की मरम्मत पूरा करने का निर्देश दिया.