हावड़ा: शादी व नौकरी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग को मालदा से मुंबई ले जाने के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर का नाम शेख मोइरूल (35) है. घटना बीती रात की है.
आरोपी मालदा के कालियाचक का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि शेख मोइरूल कालियाचक की रहनेवाली एक नाबालिग को मुंबई में नौकरी देने व उससे शादी करने का प्रलोभन देकरहावड़ा स्टेशन लाया था. हावड़ा स्टेशन पर मुंबई जानेवाली ट्रेन में चढ़ने से पहले ही गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया था. शुक्रवार रात हावड़ा स्टेशन पर दोनों को घूमते हुए देखा गया. पुलिस को शक हुआ. दोनों से पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मोइरूल ने उसे मुंबई में नौकरी देने व उससे शादी करने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.