हावड़ा: व्यवसायी से घूस लेने के आरोप में स्टेट विजिलेंस विभाग की टीम ने कॉमर्शियल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जावेद सिद्दीकी है. घटना की पुष्टि करते हुए एसीपी (दक्षिण) राकेश सिंह ने बताया कि ज्वांइट कमिश्नर पर एक व्यवसायी से घूस मांगने का आरोप है. स्टेट विजिलेंस विभाग ने उसे दबोचा है. मामले की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यवसायी से जावेद सिद्दीकी ने 10 हजार रुपये घूस मांगे थे.
व्यवसायी ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस विभाग से की. विभाग ने जाल बिछाया. शुक्रवार शाम विजिलेंस के एडीजी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम हावड़ा मैदान स्थित कॉमर्शियल टैक्स के दफ्तर पहुंची. व्यवसायी के घूस देने के बाद घूस के रुपयों के साथ जावेद सिद्दीकी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.