कोलकाता: केंद्रीय सूचना व आइटी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह देश के लोगों को सपने बेच रहे हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान मुहैया नहीं करा सकते.
आइसीसी के 85वें सालाना आम बैठक में पहुंचे श्री सिब्बल ने कहा कि देश की समस्याओं का समाधान विपक्ष नहीं देता. वह केवल सवाल पूछता है. नरेंद्र मोदी भले देश का प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हों लेकिन आर्थिक विकास के लिए क्या उनका कोई मॉडल है? श्री मोदी क्या कोयला, बिजली आदि की समस्या सुलझाने के लिए कोई समाधान पेश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखनेवाले शिक्षा में सुधार, गैस की कीमत, पावर सेक्टर पर क्या समाधान पेश करना चाहते हैं? वह तो केवल सपने बेच रहे हैं. गुजरात के विकास के संबंध में उनका कहना था कि देश के तीन बड़े उद्योगपति वहां स्थापित हैं.
गुजरात की जीडीपी इसके लिए हमेशा ही ऊंची रहेगी, लेकिन यदि सामाजिक मानकों, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को देखा जाये तो गुजरात पिछड़ा हुआ है. ऐसा लगता है कि गुजरात कोई मॉडल नहीं बल्कि मेडल के रूप में वह अपना रहे हैं. देश के विकास के लिए विपक्ष की भूमिका को और बेहतर होने की जरूरत पर बल देते हुए श्री सिब्बल का कहना था कि कोयला, गैस, तेल से लेकर अन्य सभी जरूरी सामग्री को आयातित करना पड़ना है. जबतक यह स्थिति होगी विकास नहीं हो सकता. इसके लिए देश में मैनुफक्चरिंग हब की जरूरत है. मौके पर श्री सिब्बल ने कोयला और स्पेक्ट्रम आवंटन में विपक्ष के आरोपों को गैरवाजिब बताया.