पानागढ़: बर्दवान जिले के पूर्वस्थली थाना स्थित श्रीरामपुर में शुक्रवार की रात नवान्न उत्सव पर विषाक्त प्रसाद खाने 30 ग्रामीण बीमार हो गये. तत्काल उन्हें कालना महकमा और पूर्वस्थली अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. 28 का इलाज चल रहा है.
पांच की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. कालना अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. पूर्वस्थली थाना पुलिस ने बताया कि धान की बढ़िया पैदावार होने पर ग्रामीणों ने नवान्न पूजा की. पूजा के बाद ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया. लेकिन प्रसाद खाने के करीब एक-दो घंटे बाद ही उन्हें उल्टियां होने लगीं और तेज बुखार की चपेट में आ गये.
गांव में दहशत व्याप्त हो गया. खबर पाकर पूर्वस्थली थाना पुलिस गांव पहुंची और अन्य ग्रामीणों की मदद से इन्हें पूर्वस्थली अस्पताल पहुंचाया. जिनकी हालत नाजुक थी, उन्हें चिकित्सकों ने कालना अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल जाने के क्रम में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि प्रसाद का सैंपल संग्रहित किया गया है. जांच के लिये इसे भेजा गया है.