कोलकाता: संपत्ति विवाद को लेकर तीन वर्षीय बच्ची के सामने उसकी मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके के बादामतल्ला में शनिवार देर रात घटी.
घटना में जख्मी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक महिला का नाम रीता मंडल (35) है. घटना के समय रीता अपने घर में अपने तीन वर्षीय बेटी के साथ अकेली थी. यह घटना पति राजू मंडल (43) की गैर मौजूदगी में हुई थी. इसकी जानकारी जब राजू मंडल को मिली तो उसने इसकी शिकायत सरसुना थाने में दर्ज करायी. राजू की शिकायत पर उसके भाई टिंकू मंडल, मां मीरा मंडल व भाभी पुष्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस घटना में शामिल अन्य सदस्य अब भी फरार है.
क्यों भड़का बहू पर परिवारवालों का गुस्सा
रीता के पति राजू ने शिकायत में पुलिस को बताया कि परिवार के सदस्य एक प्रॉपर्टी इलाके के एक प्रमोटर के हवाले करना चाह रहे थे. परिवार के सभी सदस्य इसके लिए राजी थे. लेकिन इसके लिए उसने हामी नहीं भरा था. राजू के इस फैसले का उसकी पत्नी भी सपोर्ट कर रही थी. इसके कारण परिवार के लोगों के साथ आये दिन उनका विवाद होता रहता था. राजू ने पुलिस को बताया कि ग्रौसरी शॉप का व्यापार चलाने के कारण शनिवार रात को उसे घर लौटने में देर हुई. इसी बीच परिवार के सभी सदस्य फिर से घरेलू विवाद के कारण रीता से उलझ पड़े. उन्हें मालूम चला कि इस दौरान उनके भाई टिंकू मंडल व संजीव मंडल ने रीता के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनकी तीन वर्षीय मासूम बेटी के सामने हीं उनकी मां व भाभी ने भी उसे पिटाई करना शुरू कर दिया.
राजू ने शिकायत में पुलिस को बताया कि घरवालों ने इसी बीच लोहे के रड से रीता पर वार करना शुरू कर दिया. इसमें उसके सिर व पेट के अलावा शरीर के कई जगहों पर भी वार किया गया. इधर घर के अंदर बेटी के सामने मां की पिटाई देख कर बेटी के शोर को सुनकर इलाके के लोग वहां पहुंच गये. दरवाजा बंद देख लोग घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और घर के अंदर आरोपी सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद सरसुना थाने के अधिकारी मामला सुन कर वहां पहुंचे और आरोपियों को कब्जे में लेकर वहां से ले जाने लगे. इसी बीच लोगों ने आरोपियों को सजा देने के लिए अपने हवाले करने की मांग करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर स्थिति को काबू में किया.
पुलिस पर सहयोग नहीं करने का पीड़ित पति का आरोप
राजू का आरोप है कि उनकी पत्नी के कत्ल के मामले में उनका भाई, उसका दोस्त, बड़ी बहन व जीजा भी शामिल है. पुलिस को कई बार बोलने के बावजूद वह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पत्नी के कत्ल के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. पुलिस को सभी जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
वहीं घटना के बाद सरसुना थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.