कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में भाजपा को उसके बयानों व गतिविधियों को आपातकाल की याद दिलानेवाला बताया था. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सीएम यह भूल रही हैं कि देश में आपातकाल लानेवाली पार्टी के साथ वही जुड़ीं हुई थी. कभी इसके खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं कहा. लिहाजा अब वह आपातकाल को गलत कैसे कह सकती हैं. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहीं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भाजपा महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रही है. लेकिन वह इसका खुलासा करें कि कब भाजपा ने ऐसा किया है. तृणमूल नेताओं ने हीमहिलाओं के खिलाफ टिप्पणी की है. सत्ता से पहले तृणमूल के नेता ने कई बार तत्कालीन मुख्यमंत्री का पुतला फूंका था, लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया. एनआइए की धाराओं को मंजूर करनेवाली कमेटी में मुख्यमंत्री भी थीं. आखिर क्यों वैदिक विलेज विस्फोट कांड में उन्होंने एनआइए जांच की मांग की थी.
तैनात हो एनएसजी : राहुल सिन्हा ने कहा कि विस्फोट कांड से जुड़े लोगों की जान को खतरा है. जब पुलिस को आतंकियों का साथ दे रही है तो यह स्वाभाविक है कि एनआइए को भी सुरक्षा की जरूरत है.
होमगार्ड नियुक्ति घोटाले की हो सीबीआइ जांच : प्रदेश भाजपा ने होमगार्ड नियुक्ति मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. राहुल सिन्हा ने यह मांग की कि तीन हजार होमगार्ड पद के लिए करीब पांच लाख आवेदन हुए थे. इसमें तृकां नेताओं पर पैसे लेकर उम्मीदवारों की सूची बनाने का आरोप है.
आरोप है कि एक-एक उम्मीदवार से पांच-पांच लाख रुपये लिए गये थे. उन्होंने कहा कि मामले में डीजी (होमगार्ड) को कंपल्सरी वेटिंग में भेज दिया गया है, लेकिन केवल डीजी को हटा कर मामले का खुलासा नहीं होगा. मामले में वीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल का भी नाम आ रहा है.