मालदा: खाई में मिनी ट्रक के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में 26 यात्री घायल भी हुए हैं. घायलों में एक चार साल का बच्चा व महिलाएं शामिल है.
हादसे में घायल एक व्यक्ति को कोलकाता रेफर किया गया है. बाकियों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. यह हादसा बुधवार रात 11 बजे मालदा शहर से पांच किलोमीटर दूर यदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के गांवगाछी इलाके के 34 नंबर राजमार्ग पर हुआ.
हादसे के बाद चालक व खलासी फरार हैं. रात को ही खबर पाकर इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान नूर हक (22), साइफुल शेख (14) व संजीत ऋषि (48) है. नूर हक व साइफुल कालियाचक थाना क्षेत्र के जालालपुर गांव व संजीत कालिकापुर गांव का रहनेवाला था. ये लोग हॉकर व मजदूर थे. रात को ट्रक से घर लौट रहे थे. मिनी ट्रक रथबाड़ी इलाके से 29 यात्रियों को लेकर कालियाचक की ओर जा रही थी. गांवगाछी इलाके में 34 नंबर राजमार्ग के निकट ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा. ज्यादातर यात्री ट्रक के नीचे आ गये. घटनास्थल पर ही नूर हक नामक एक यात्री की मौत हो गयी. मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान और दो यात्रियों की मौत हो गयी. घायलों ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में चूर होकर वाहन चला रहा था.
रथबाड़ी मोड़ पार होते ही चालक वाहन को तेज रफ्तार से चलाने लगा था. यात्रियों ने वाहन धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन चालक नहीं माना. इसी बीच अचानक ट्रक के खाई में गिरने से यह हादसा हो गया. इंग्लिशबाजार थाना के आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया कि अवैध रूप से ट्रक में यात्री लाद कर ले जाया जा रहा था. प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला कि चालक शराब के नशे में था. आइसी ने बताया कि ज्यादातर यात्री कालियाचक से मालदा शहर में काम के लिए आये थे. कम किराये में ट्रक में चढ़ कर वे घर लौट रहे थे. घातक लॉरी को जब्त कर लिया गया है.