हावड़ा: एक ब्यूटीशियन के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करना एक मनचले को महंगा पड़ा. पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ उसकी पिटाई की, बल्कि उसे पकड़ कर घसीटते हुए पेट्रोलिंग पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बीती रात दासनगर थाना अंतर्गत शानपुर इलाके में घटी. ब्यूटीशियन की पिटाई से घायल सुब्रत चंद (35) को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.
कैसे घटी घटना
पीड़िता आंदुल रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. शुक्रवार रात 10 बजे वह ट्रेन से दासनगर स्टेशन उतरी. उसे घर जाना था. स्टेशन पर ऑटो व रिक्शा नहीं होने के कारण वह घर पैदल जाने लगी. इस दौरान शानपुर के पास नशे में धुत्त सुब्रत उसे छेड़ने लगा. पीड़िता ने उसे अपनी हरकत से बाज आने को कहा. बावजूद इसके उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी. गुस्से से तमतमायी पीड़िता ने उसे थप्पड़ जड़ने के बाद उसे पकड़ लिया. मनचले को लगभग 350 मीटर तक घसीट कर इच्छापुर पानी टंकी के पास ले गयी और वहां पेट्रोलिंग पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल मनचले को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन तबीयत अधिक खराब होने के कारण वहां से उसे ले जाकर कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया.