कोलकाता. एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार एक बुजुर्ग को अलीपुर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उम्र कैद की सजा सुनाई. दोषी साबित होने वाले आरोपी का नाम कार्तिक मंडल (50) है.
नौ वर्षीय एक मासूम किशोरी से दुष्कर्म करने का दोषी पाये जाने पर अलीपुरकोर्ट की न्यायाधीश शशि कला बसु ने उसे उम्र कैद की सजा सुनायी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना कसबा इलाके के राजडांगा इंदू पार्क के पास वर्ष 2012 के दिसंबर महीने में घटी थी.
अदालत सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2013 के जनवरी महीने में राजडांगा इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति दूसरे के घर में काम करने के दौरान अपनी नौ वर्षीय किशोरी को पास के एक बुजुर्ग के घर में छोड़ जाते थे. इसी दौरान सात जनवरी 2013 को एक दिन बेटी की तबीयत खराब होने के कारण घरवाले उसे अस्पताल ले गये, जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म होने का खुलासा हुआ.