10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता: बहुमंजिला इमारत में आग लगी, सभी को सुरक्षित निकाला

कोलकाता: कोलकाता की सबसे पुरानी बहुमंजिला इमारतों में शामिल 24 मंजिला चटर्जी इंटरनेशनल सेंटर में आज सुबह आग लग गई. इस इमारत में कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान स्थित हैं. इस घटना में हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के मध्य में […]

कोलकाता: कोलकाता की सबसे पुरानी बहुमंजिला इमारतों में शामिल 24 मंजिला चटर्जी इंटरनेशनल सेंटर में आज सुबह आग लग गई. इस इमारत में कई वाणिज्यिक प्रतिष्ठान स्थित हैं. इस घटना में हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के मध्य में स्थित इस इमारत की 12वीं और 15वीं मंजिल में आग लगने के बारे में सुबह साढे आठ बजे जानकारी मिली और इस पर करीब चार घंटे के प्रयासों के बाद 20 दमकल गाडियों ने दोपहर एक बजे काबू पाया.

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा के मंत्री जावेद खान ने कहा, ‘हाइड्रोलिक सीढी के उपयोग से इसमें फंसे चार लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें धुएं से जुडी शिकायतों के मद्देनजर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.’ इनमें से दो लोगों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. खान ने कहा कि दूसरी और तीसरी मंजिल से भी कुछ लोगों को बचाया गया. यह इमारत यहां के पार्क स्टरीट और जवाहरलाल नेहरु रोड की क्रॉसिंग पर स्थित है. आग बुझाने के अभियान का पर्यवेक्षण करते हुए उन्होंने कहा ‘इमारत के अंदर और कोई नहीं फंसा है.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो अभी उत्तरी बंगाल के प्रशासिन दौरे पर है, वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. दार्जिलिंग के कलिमपोंग में ममता ने कहा, ‘मैं पूरी घटना पर नजर रखे हुए हूं. आपदा प्रबंधन, पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के अच्छे कार्यो के कारण इतने बडे आग को फैलने से रोका जा सका.’ खान ने कहा कि दमकल सेवा और आपदा प्रबंधन समूह के कर्मियों ने बहुत तेजी से काम किया जिसकी वजह से आग को फैलने से रोका जा सका. आग दफ्तरों के खुलने से कुछ घंटे पहले लगी और आग बुझाने के अभियान के कारण कई प्रमुख रास्ते बंद रहे. इस वजह से यातायात में बाधा आई और दफ्तर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.

आग के लपेटों को कभी नहीं भूल पायेगी सुमिता

कोलकाता के चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग में आज लगी भीषण आग से बच निकलने वाली सुमिता कभी भी इस हादसे को नहीं भूल पायेगी. सुमिता का कार्यालय इसी इमारत में है और वे आग की लपेटों से बचने में सफल रही हैं. सुमिता ने बताया ‘मैं चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर काम करती हूं.

सुबह के करीब 8.30 बजे सबसे उपरी मंजिल से शोर सुनाई दिया. जब मैं अपने अन्य सहकर्मियों के साथ उपर देखने गयी कि क्या हुआ है तो हमें 12वीं मंजिल की उपरी सीढी पर आग और धुआं दिखायी दिया. हमने उस मंजिल से रोने की आवाज सुनी. लेकिन हम उनकी मदद नहीं कर सके. हम तुरंत नीचे आ गये.’ शहर के केंद्र में स्थित इस 24 मंजिला इमारत में आज सुबह आग लग गयी थी. इसमें कई कंपनियों के कार्यालय स्थित है. अग्निशमनकर्मी इमारत में फंसे लोगों का बचाने में लगे हैं. आग को बुझाने का काम अभी जारी है और इस काम में चार हाइड्रॉलिक सीढियों के साथ 20 दमकल की गाडियां लगी हुई हैं.

अरुणिमा नाम की एक ओैर युवती ने बताया ‘मैं तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में काम कर रही थी. अचानक टीवी चैनलों पर अपनी इमारत की सबसे उपरी मंजिल पर आग की लपेटों को देखकर हम तुरंत नीचे आ गये.’ अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले 12वीं मंजिल पर आग लगी और बाद में इसने 13वीं और 14वीं मंजिल को भी अपने चपेट में ले लिया.

पार्क स्टरीट एरिया के एक व्यापारी ने बताया ‘मैं और दिनों की तरह आज भी वहां अपना स्टॉल लगा रहा था. लेकिन जैसे ही मैने छाता लगाया वैसे ही सबसे उपरी मंजिल पर आग की लपटें दिखीं. मैनें तुरंत जाकर दरबान को इसके बारे में बताया. तब तक अग्निशमन सेवा को इसके बारे में सूचित कर दिया गया था.’

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मामलों के मंत्री जावेद खान ने संवाददाताओं को बताया, ‘जो चार लोग अंदर फंस गए थे उन्हें सीढी के जरिए निकाल लिया गया है. उन्हें धुएं से हुई परेशानी की वजह से अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.’ इमारत यहां के पार्क स्टरीट और जवाहरलाल नेहरु रोड की क्रॉसिंग पर स्थित है. आग बुझाने के अभियान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा ह्यह्य इमारत के अंदर और कोई नहीं फंसा है.’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर थे उन्हें भी निकाल लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें