सिलीगुड़ी: देश की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने संदीप जी रियल एस्टेट के दो परियोजनाओं को अपनी रेटिंग दी है. सिलीगुड़ी के बन रहे मेफेयर पैराडाइज को फोर स्टार तथा मेफेयर ग्रीन्स को फाइव स्टार रेटिंग दी गयी है. आज यहां आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान क्रिसिल के रियल एस्टेट रेटिंग निदेशक अनुराग झंवर ने एक प्रमाण पत्र संदीप जी रियल एस्टेट के प्रबंध निदेशक संदीप गोयल को प्रदान किया.
मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने क्रिसिल से मिले इस रेटिंग पर अपना आभार प्रकट किया और कहा कि आगे भी उच्च गुणवत्ता वाले रेसिडेंशियल तथा कॉमर्शियल कॉमप्लेक्स के निर्माण का काम करते रहेंगे. सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं पूरे उत्तर बंगाल में वह पहले रियल एस्टेट डेवलॉपर बने हैं, जिन्हें क्रिसिल ने अपनी रेटिंग प्रदान की है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ही वह अपनी परियोजनाओं को पूरा करने का काम कर रहे हैं. श्री गोयल ने आगे बताया कि मेफेयर पैराडाइज का निर्माण सिलीगुड़ी के निकट डागापुर में हो रहा है.
यहां कुल टू और थ्री बीएचके के 72 अपार्टमेंट बनाये जायेंगे. यहां पर जकुजी, स्टीम बाथ, जीम, गेम्स रूम तथा बंक्वेट हाल की भी सुविधाएं रहेगी. उन्होंने कहा कि दूसरी परियोजना मफेयर ग्रींस का निर्माण कार्य जोरों से जारी है. 2015 तक काम पूरा हो जायेगा.