-आनंद सिंह-
कोलकाताः बंगाल की औद्योगिक स्थिति को लेकर रतन टाटा और अमित मित्र में शब्दों का युद्ध जारी है. रतन टाटा की हालिया टिप्पणी का जवाब अमित मित्र ने तृणमूल कांग्रेस की वेबसाइट पर दे दिया है.
रतन टाटा ने कहा था कि एयरपोर्ट से उतरकर जब वह होटल आते हैं तो केवल आवासीय परियोजनाएं ही दिखती हैं, उद्योग नहीं. इसपर अमित मित्र ने कहा है कि रतन टाटा जब मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर उतरकर अपने घर या ऑफिस जाते हैं तो रास्ते में कितने कारखाने वह देखते हैं. रतन टाटा जैसे व्यक्ति से यह अनुरोध है कि कोई भी टिप्पणी करने से पहले वह सतर्कता का पालन करें.
इस तरह से बंगाल के औद्योगिक विकास को नीचा दिखाना सही नहीं. वेबसाइट पर अमित मित्र कहते हैं : मैं आश्चर्यचकित हूं कि यह टिप्पणी करने से पहले वह अवगत भी नहीं थे कि यह इलाका केवल आवासीय और वाणिज्यिक विकास के लिए है इसलिए कोई भी कारखाना उन्हें नहीं दिखा. यह दिखाता है कि कोलकाता में लंबे अरसे से आने के बावजूद रतन टाटा को सही सूचना नहीं है और वह इलाके के संबंध में भ्रमित है.
मैं श्री टाटा से पूछना चाहता हूं कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपने घर या ऑफिस आते वक्त कितने औद्योगिक कॉमप्लेक्स वह देखते हैं. उनके जैसे व्यक्तित्व वाले इंसान से विनीत अनुरोध है कि ऐसे लापरवाह बयान व बिल्कुल गलत बात कहने से पहले उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.