कोलकाता : वन विभाग के अधिकारियों ने इएम बाईपास स्थित एक होटल में छापामारी कर जंगली जानवरों के खालों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक बाघ की खाल भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार लोगों के नाम अनिंद्य मुखर्जी (52), इब्राहिम मंडल (42) और तारक हाल्दर (57) हैं.
वन विभाग ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन विभाग को मिली एक गुप्त सूचना के बाद कोलकाता पुलिस के सहयोग से ईएम बाईपास स्थित होटल के एक कमरे में तलाशी अभियान चलाया गया.
तलाशी के दौरान एक बैग से बाघ की खाल बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार, तीनों इस खाल को किसी को बेचने के उद्देश्य से यहां ठहरे हुए थे. पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.