दुर्गापुर : नाबालिग को प्रेम जाल में फांस कर यौन शोषण करने के आरोप में कांकसा थाना की पुलिस ने डुमरा पश्चिम बुड़ीपाड़ा बस्ती निवासी आकाश लोहार को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के दौरान आरोपी को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
Advertisement
शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, गिरफ्तार
दुर्गापुर : नाबालिग को प्रेम जाल में फांस कर यौन शोषण करने के आरोप में कांकसा थाना की पुलिस ने डुमरा पश्चिम बुड़ीपाड़ा बस्ती निवासी आकाश लोहार को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के दौरान आरोपी को 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज […]
आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि पीड़िता वीरभूम जिला की रहने वाली है. कुछ महीने पहले लड़की अपनी दीदी के घर डुमरा ग्राम में घूमने के लिए आई थी. उसी दौरान आकाश लोहार के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया था. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आकाश लोहार नाबालिगा को पहले शादी करने का प्रलोभन दिया था, एवं उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया था.
इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी. तब नाबालिगा ने आकाश लोहार पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन आकाश ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. उसके बाद उसने आपबीती रिश्तेदारों को बताई, गुरुवार की शाम रिश्तेदारों ने कांकसा थाना में आकाश के खिलाफ नाबालिग संग यौन संबंध का मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement