पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले बर्दवान सदर थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में विगत 10-15 दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर चोरी गए सामानों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है.
बर्दवान थाना डीएसपी हेडक्वार्टर शौभिक पात्र अन्य पुलिसकर्मियों अधिकारियों को लेकर इस घटना का दायित्व ग्रहण करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी थी. बताया जाता है कि सदर थाना के कांटा पुकुर बेनिफिट गली से पुलिस ने अभियान चलाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद इलाके के विभिन्न गोदामों से चोरी गए करोड़ों रुपए का माल बरामद किया है.
शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर शौभिक पात्र ने बताया कि शहर के हाचु देवान, ज्योति इंजीनियर, गैस गोदाम आदि इलाकों से उक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मुख्य रूप से 1600 किलो अल्मुनियम, 120 टावर बैटरी, 200 किलों तांबा पीतल, केबल आयरन के सामान आदि बरामद किए गए हैं. पुलिस अधिकारी शौभिक पात्र ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य चोरों की भी तलाश की जाएगी. बताया जाता है कि जिला पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.