संपत्ति विवाद को लेकर हुई थी हत्या
Advertisement
हावड़ा हत्याकांड के आरोपी को 12 दिनों की पुलिस हिरासत
संपत्ति विवाद को लेकर हुई थी हत्या डीप फ्रिजर में छुपा दिया था शव हावड़ा :हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार में छोटन राय (38) की हत्या के आरोपी सुरेंद्र राय को मंगलवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 12 दिनों के पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोप […]
डीप फ्रिजर में छुपा दिया था शव
हावड़ा :हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार में छोटन राय (38) की हत्या के आरोपी सुरेंद्र राय को मंगलवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 12 दिनों के पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. आरोप है कि सुरेंद्र राय ने छोटन राय की हत्या कर उसका शव डीप फ्रिजर में छुपा दिया था. उसे सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार सुबह अदालत में पेश करने पर उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र राय गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार में एक दुकान में काम करता था, जबकि छोटन राय मजदूर था. सुरेंद्र राय, छोटन राय का रिश्ते का चाचा लगता था और दोनों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर अक्सर विवाद होता था. इसी कारण हत्या हुई है. दोनों मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के भठंडी गांव के निवासी हैं.
डीप फ्रिजर में क्यों रखी थी लाश
पुलिस का कहना है कि हावड़ा स्टेशन के पास मछली बाजार में बिहार फिश कंपनी के स्टॉल में दोनों की काम करते थे. दोनों के बीच पहले से ही जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था.
विवाद के दौरान सुरेंद्र राय ने छोटन राय पर 10 किलोग्राम के बटखरे से हमला किया. पुलिस का कहना है कि सुरेंद्र राय ने बताया कि वह छोटन को मारना नहीं चाहता था, लेकिन बटखरा लगने के बाद वह अचेत हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद वह घबरा गया कि शव को कहां ठिकाने लगाये. उसी समय उसके दिमाग में डीप फ्रिजर की बात आयी और उसने शव को उसमें छुपा दिया.
सोमवार सुबह दुकान के मालिक मुन्ना सिंह ने सुरेंद्र राय से मछलियों को डीप फ्रिजर में रखने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगा. यह देख मुन्ना सिंह ने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तब कोई रास्ता नहीं बचने पर सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने साथी की हत्या कर दी है और शव को डीप फ्रिजर में रख दिया है. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले ली है और बयान को सीसीटीवी के फुटेज से मिलाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement