असम से कोलकाता ले जाने के दौरान बालापाड़ा इलाके में तीस्ता ब्रिज के पास इनोवा से हुआ जब्त
Advertisement
जलपाईगुड़ी में एक करोड़ 60 लाख का याबा टैबलेट जब्त, 3 गिरफ्तार
असम से कोलकाता ले जाने के दौरान बालापाड़ा इलाके में तीस्ता ब्रिज के पास इनोवा से हुआ जब्त गिरफ्तार तस्करों में दो असम के, जबकि एक बिहार का निवासी है जलपाईगुड़ी : कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को तीस्ता ब्रिज के पास इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 60 लाख रुपये का याबा टैबलेट जब्त करने […]
गिरफ्तार तस्करों में दो असम के, जबकि एक बिहार का निवासी है
जलपाईगुड़ी : कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को तीस्ता ब्रिज के पास इनोवा गाड़ी से एक करोड़ 60 लाख रुपये का याबा टैबलेट जब्त करने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जलपाईगुड़ी के एसपी अभिषेक मोदी ने बताया कि 2 लाख पीस याबा टैबलेट जब्त हुआ है. इनोवा गाड़ी से टैबलेट को असम से कोलकाता ले जाया जा रहा था.
मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद गाड़ी का पीछा करते हुए जलपाईगुड़ी के बालापाड़ा इलाके में तीस्ता ब्रिज के पास गाड़ी समेत तीन तस्करों को पकड़ा. गिरफ्तार तस्करों में असम निवासी रूकमद बिन अहमद व रशीद अली व बिहार निवासी शमीम मोहम्मद शामिल हैं.
तीनों तस्करों को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि जलपाईगुड़ी पुलिस ने एक महीने के भीतर दूसरी बार प्रतिबंधित याबा टैबलेट की बड़ी खेप जब्त की है. यह टैबलेट मानसिक बीमारी के इलाज में काम आता है. नशे के लिए भी इसकी व्यापक पैमाने पर तस्करी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement