खड़गपुर : खड़गपुर रेलवे स्टेशन से तीन सौ ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी टीम की टास्क फोर्स ने हावड़ा से भुवनेश्वर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस से इसे गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बरामद की गयी हेरोइन की कीमत बाजार में दस लाख रुपये बतायी जा रही है.
गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम शेख रफीउल है. वह ओड़िशा का निवासी है. जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति तीन सौ ग्राम हेरोइन लेकर हावड़ा से भुवनेश्वर जा रहा है. सूचना मिलते ही टास्क फोर्स की टीम खड़गपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही टास्क फोर्स की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टास्क फोर्स की टीम ने पूछताछ के बाद आरोपी को रेल राजकीय पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस घटना की जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ करके इससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.