10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर डैम में शव फेंकने की आशंका जतायी पिता ने

सहेली की शादी में शामिल होने के नाम पर एक को निकली थी घर से दो दिन बाद से ही मोबाइल फोन हो गया स्वीच ऑफ, पुलिस कर रही जांच कुल्टी : कुल्टी बिड़ला रोड निवासी 22 वर्षीया युवती इंदू तुरी का शव शनिवार को डीवीसी के मैथन जलाशय से मैथन थाना पुलिस ने बरामद […]

सहेली की शादी में शामिल होने के नाम पर एक को निकली थी घर से

दो दिन बाद से ही मोबाइल फोन हो गया स्वीच ऑफ, पुलिस कर रही जांच
कुल्टी : कुल्टी बिड़ला रोड निवासी 22 वर्षीया युवती इंदू तुरी का शव शनिवार को डीवीसी के मैथन जलाशय से मैथन थाना पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को सीआईएसएफ कर्मियों ने सूचना दी. शव से पुलिस को आधारकार्ड मिला. जिसमें युवती का नाम इंदु तुरी, पिता का नाम जीतन तुरी बिड़ला रोड, कुल्टी अंकित था.
इधर मृतका के पिता जीतेन कुल्टी थाना में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे. कुल्टी थाना पुलिस ने उन्हें मैथन थाना भेज दिया. जीतन ने बताया कि इंदू एक सितंबर को 11 बजे अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए बराकर गई थी. दो दिनों के बाद उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया. इसके बाद परिजन चिंतित हो गये. काफी तलाश करने पर भी इंदू का कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने कुल्टी थाना में गुमशुदगी की शिकायत करने का निर्णय लिया. इसी बीच मैथन थाना इलाके में शव बरामदगी की सूचना मिल गई.मैथन थाना पुलिस ने पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण धनबाद से करा कर देर शाम जीतन तुरी को सौंप दिया. जीतेन ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है.
उनका कहना है कि संभवत: चार सितंबर को उसकी हत्या की गई है. शव डीवीसी के जलाशय में फेंक दिया गया. जिसके कारण शव काफी फूल गया था. हालांकि मैथन थाना पुलिस सभी विकल्पों को सामने रख कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें