19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिकोणीय प्रेम में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में युवती ने कर ली खुदकुशी हत्या मामले में दो दोस्त गिरफ्तार, 10 दिनों की पुलिस हिरासत युवक की मौत के बाद युवती ने की खुदकुशी कोलकाता :उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थानांतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के कविराज पाड़ा के बटतला में घर में हाथ-पैर बंधा एक युवक का […]

24 घंटे में युवती ने कर ली खुदकुशी

हत्या मामले में दो दोस्त गिरफ्तार, 10 दिनों की पुलिस हिरासत
युवक की मौत के बाद युवती ने की खुदकुशी
कोलकाता :उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थानांतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के कविराज पाड़ा के बटतला में घर में हाथ-पैर बंधा एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम चयन बनिक उर्फ पिकलु (24) बताया गया है. मौत के पीछे त्रिकोणीय प्रेम का मामला बताया गया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक की त्रिकोणीय प्रेम में ही हत्या कर फंदे से लटकाया गया है.
पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम कौशिक पत्रधर उर्फ बुबाई (27) और विवेक सिंह उर्फ विक्की (24) हैं. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उन्हें 10 दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि रविवार की सुबह 10.30 बजे के करीब चयन बनिक का शव बरामद किया गया था. पास में ही टूटा मोबाइल गिरा था. मृतक के परिवार ने उसके दोनों दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
दो दोस्त गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बुबाई हालीशहर के बालीभाड़ा और विक्की पानबस्ती के रहने वाले हैं. रविवार देर रात दो बजे तक युवती तृषा मंडल, बुबाई और विक्की से पूछताछ की गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अंत में गिरफ्तार कर लिया जबकि युवती को छोड़ दिया गया. इधर, युवती हालीशहर के जेठिया बालीभाड़ा में स्थित अपने घर नहीं जाकर वह थाने से निकल कर सीधा अपने मामा के घर कविराज पाड़ा के बटतला गयी. वहां दूसरे दिन ही तड़के उसने खुदकुशी कर ली. घर में उसका भी शव फंदे से लटकता पाया गया.
24 घंटे में युवती ने दे दी जान
चयन की मौत के 24 घंटे बाद ही सोमवार की सुबह तृषा मंडल का शव उसके मामा के घर फंदे से लटका हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद ही युवती ने शोक में खुदकुशी कर ली. सुबह फंदे से लटका देख उसे तुरंत कल्याणी जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फॉरेंसिक टीम ने किया नमूना संग्रह
इधर, सोमवार दोपहर फॉरेंसिक टीम चयन के घर पहुंची और वहां से नमूने संग्रह किये. फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ चित्राक्ष सरकार ने बताया कि मृतक के घर से पंखे से बंधे कपड़े के कुछ टुकड़े, लकड़ी के हिस्से, शराब की बोतलें संग्रह किये गये.
चयन से गहरा रिश्ते होते ही शुरू हुआ था मनमुटाव
इधर, तृषा मंडल के पड़ोसियों का कहना है कि घटना के पीछे त्रिकोणीय प्रेम है. पहले युवती का विक्की के साथ प्रेम संबंध था. कौशिक और विक्की बहुत घनिष्ट दोस्त हैं. बाद में चयन से दोस्ती हुई. बीच में तृषा का चयन से बेहतर संबंध हो गया था. इसे लेकर विक्की से मनमुटाव होने लगा था. मृतका के पड़ोसी कृष्णपद साहा का कहना है कि युवती पढ़ने में अच्छी थी लेकिन प्रेम में ही उसने खुदकुशी कर ली.
इधर, मृतका के घरवालों का कहना है कि तृषा कला विभाग की छात्रा थी. मृतका के बड़े भाई रूद्र मंडल ने बताया कि सभी आपस में दोस्त थे. पिकलु और तृषा अच्छे दोस्त थे. विक्की भी उनका दोस्त था लेकिन तृषा के साथ किसी का प्रेम था? यह मुझे नहीं पता था. बीच-बीच में विक्की, तृषा को स्कूटी से घर छोड़ जाया करता था.पुलिस का अनुमान है कि चयन, एक गैर सरकारी संस्थान में अच्छी नौकरी करता था. इससे युवती का झुकाव ज्यादा चयन की ओर बढ़ने लगा था. दोनों में संबंध बढ़ने से विक्की और कौशिक दोनों का उससे मनमुटाव शुरू हो गया था. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 अगस्त की रात चयन के घर दोनों दोस्तों ने चयन को शराब पिलाकर अचेत कर उसकी हत्या की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें