दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात टाउनशिप के एडिशन इलाके में अपराधियों ने गुरूवार की रात एक-एक करके दो घरों के गैरेज में घुसकर कुल तीन बाइक, एक कार और एक साइकिल में आग लगा दी. बाइक और साइकिल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई तथा कार आंशिक रूप से जली. सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है.
Advertisement
दुर्गापुर में जलायी गयी तीन बाइक, कार व साइकिल
दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात टाउनशिप के एडिशन इलाके में अपराधियों ने गुरूवार की रात एक-एक करके दो घरों के गैरेज में घुसकर कुल तीन बाइक, एक कार और एक साइकिल में आग लगा दी. बाइक और साइकिल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई तथा कार आंशिक रूप से जली. सूचना मिलने पर दमकल विभाग […]
एडिशन इलाका स्थित आवास संख्या 5/59 और 10/10 में देर रात गैरेज में मौजूद बाइकों और कार में अपराधियों ने आग लगा दी. आग निकले देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग के कर्मियों ने आग बुझाई. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
5/59 नंबर आवास के मालिक तथा पेशे से चिकित्सक डॉ अरुण अधिकारी ने कहा कि गुरूवार की रात दो बजे उन्होंने देखा कि घर के गैरेज में उनकी और उनके बेटे की दो बाइक और एक साइकिल धू-धू कर जल रही है. उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार काफी आतंकित है.
इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. आवास संख्या 10/10 के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चार बजे उन्होंने घर से बाहर निकल कर देखा कि उनका एक बाइक और कार आग में जल रही है. उन्होंने आग बुझाई. लेकिन बाइक पूरी तरह से जल चुका थी और कार का कुछ हिस्सा जला था. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस घर का भी मुआयना किया.
गौरतलब हो कि बीते एक वर्ष से दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में इसी तरह एक के बाद एक करके कई बाइक व वाहन जला दिये गये हैं. सभी घटनाओं की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच का आश्वासन भी दिया. लेकिन अभी तक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement