दो भाइयों की झगड़े में जवान बेटे की गयी जान
मालदा : पैतृक संपत्ति पर कब्जा जमाने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद व मारपीट में बीच-बचाव करने गये युवक की चाचा के हमले में मौत हो गयी. बुधवार सुबह यह घटना कालियागंज थाना के गोलापगंज ग्राम पंचायत के खड़ीबना गांव में हुई है. हमलावर मुस्तफा हुसैन व उसके साथियों के खिलाफ मृतक के पिता नवरूल शेख ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के बाद से आरोपी अपने साथियों के साथ फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत युवक का नाम समीर मियां (20) है. जानकारी मिली है कि बुधवार सुबह घर के एक कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ने को लेकर नवरूल शेख एवं उसके भाई मुस्तफा हुसैन के बीच विवाद चल रहा था.
नवरूल शेख मृत समीर मियां के पिता है व मुस्तफा हुसैन चाचा. पिता व चाचा के बीच झगड़ा व मारपीट में समीर मियां बीच बचाव करने पहुंचा था. उस समय लोहे का रॉड व बांस लेकर मुस्तफा हुसैन व उसके साथियों ने हमला बोल दिया. समीर के सिर पर गहरी चोट लगी. वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया. परिवारवालों ने उसे तुरंत मालदा मेडिकल लेकर गये. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि पैतृक घर में समीर के पिता व चाचा अलग-अलग रहते हैं. उस घर के आंगन में एक कटहल का पेड़ है. उस पेड़ से कटहल तोड़ने को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद छिड़ा. बीच बचाव करने गये समीर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. इससे युवक की मौत हो गयी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि मामले को लेकर कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. उनकी खोज की जा रही है. संबंधित थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.