दुर्गापुर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रेल बजट में पश्चिम बंगाल की अनदेखी करने एवं आम बजट में मदरसों के विकास के लिए मात्र सौ करोड़ की राशि खर्च करने की घोषणा सहित बजट में गरीबों के हित के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगा कर तृणमूल कांग्रेस के दुर्गापुर तीन नंबर ब्लॉक कमेटी की ओर से दुर्गापुर स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर 29 नंबर वार्ड पार्षद शेफाली चटर्जी, मंसूर अली, सौरव दास आदि उपस्थित थे.
तृणमूल समर्थकों ने रेलवे टिकट काउंटर के समक्ष प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार का विरोध किया. पार्षद शेफाली चटर्जी ने मौके पर कहा कि सत्ता में आने के पहले नरेंद्र मोदी ने देश कि जनता से गरीबी और महंगाई दूर करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता संभालते ही रेल किराया में चौदह फीसदी कि बढ़ोतरी कर दी गयी. पेट्रोल-डीजल के मूल्य भी आसमान छू रहा है. पिछले दिनों पेश हुई रेल बजट में पश्चिम बंगाल को पूरी तरह वंचित रखा गया. आज तक रेल बजट में पश्चिम बंगाल कि उतनी उपेक्षा नही हुई जितनी कि मोदी सरकार ने इस बार किया है. आम बजट में भी मूर्ति एवं स्मारक बनाने में कई सौ करोड़ रुपये खर्च करने कि घोषणा की गयी, लेकिन गरीबी और महंगाई दूर करने का कोई प्रयास नही किया गया. केंद्र सरकार जनविरोधी नीति अपना रही है, अगर सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली तो देश भर में विरोध किया जायेगा.