बेटे के फिजूल खर्च पर लगा दी थी पाबंदी, हाल ही में बिकी एक बाइक के रुपये भी मांग रही थी
बुधवार सुबह जल्दी घर से निकला था दफ्तर, शाम को जल्द ही लौट आया था
कोलकाता : रिजेंट पार्क इलाके के बांसद्रोनी प्लेस में स्थित ममता निवास में एक फ्लैट में ममता अग्रवाल (44) नामक एक महिला के कत्ल के मामले में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेटे का नाम आयुष अग्रवाल (23) है. कत्ल के बाद पुलिस मृत महिला के बेटे आयुष के चेहरे में मिले जख्म के निशान के बाद लगातार संदेह के आधार पर उससे पूछताछ कर रही थी.
काफी देर तक लगातार सख्ती से पूछताछ में उसने कत्ल के आरोप को स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार बेटे ने बताया कि उसके खर्च पर मां पाबंदी लगा दी थी. हाल ही में अपनी पुरानी बाइक को उसने 50 हजार रुपये में बेचा था. इस रुपये को भी मां मांग रही थी.
मां का कहना था कि मैंने पापा सुरेश अग्रवाल के रुपये भी फिजूल खर्च में उड़ा दिये हैं, इसके कारण वह उसके खर्च पर लगाम लगा रही है. मां की इस सख्ती के कारण उसने मां के कत्ल का फैसला ले लिया था. बुधवार दफ्तर जाने के बहाने वह जल्दी घर से निकला. शाम को जल्दी घर लौटा और फिर मां से इसी खर्च पर लगाम लगाने के बात पर उसका उसकी मां के साथ खूब झगड़ा हुआ था.
इसी झगड़े में गुस्से में आकर उसने मां को जोरदार धक्का दिया. वह जमीन में गिर पड़ी. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद आयुष फिर से घर से बाहर निकल गया. रात को पति सुरेश अग्रवाल घर लौटे तो पत्नी ममता को मृत पाया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोप को स्वीकार करने के बाद कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.