कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल ने इस साल जनवरी से जून तक भारत बांग्लादेश सीमा के पास से 13.69 करोड रुपये के मूल्य का सोना बरामद किया है. बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (अभियान) अजीत टेटे ने आज यहां यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया, ‘‘इस साल जनवरी से जून तक हमने भारत बांग्ला सीमा से करीब 47.945 किग्रा सोना बरामद किया जिसका मूल्य 13.69 करोड रुपये है.’’ उन्होंने बताया कि बल द्वारा पिछले छह माह में मारे गये 26 छापों में यह बरामदगी की गयी.