कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद मध्य प्रदेश में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व उसके बाद उसे नंगा घूमाने की घटना का जायजा लेने वहां जायेंगे और घटना स्थल का दौरा कर इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रिपोर्ट सौंपेंगे.
अगले दो-तीन दिनों के अंदर सांसद सुखेंदु शेखर राय के नेतृत्व में पांच सांसदों की मध्य प्रदेश में भिलाई खेड़ा गांव जायेगी, जहां 13 जून को एक आदिवासी महिला के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसके बाद उसे पूरे गांव में नंगा कर घुमाया था. यह जानकारी सोमवार को तृणमूल के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय ने दी. उन्होंने बताया कि पांच सदस्यीय सांसदों की टीम में उनके साथ काकली घोष दस्तिदार, अर्पिता घोष, उमा सोरेन व नदिमुल हक होंगे.
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जिस प्रकार यहां की घटनाओं का जायजा लेने के लिए भाजपा अपने सांसदों को यहां भेज रही है, इसी प्रकार अब भाजपा शासित राज्यों में कोई घटना होने पर यहां से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के दूसरे दिन ही, पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश का दौरा करने का फैसला किया है. सांसद सुखेंदु शेखर राय ने बताया कि अगले दो-तीन दिन के अंदर यह टीम वहां के लिए रवाना हो जायेगी और इलाके का दौरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संबंध में रिपोर्ट पेश करेगी.