कोलकाता: राज्य के सभी कॉलेजों में अब तक ऑनलाइन पद्धति से भरती करने के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है. फिलहाल यहां ऑनलाइन भरती कराना संभव नहीं है. यह जानकारी सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में जहां ऑनलाइन भरती की सुविधा है, वहां ऑनलाइन के माध्यम से ही भरती होगी. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित करीब 75 कॉलेजों में ऑनलाइन पद्धति से दाखिला होगा, लेकिन बाकी 519 कॉलेजों में पुरानी पद्धति अर्थात फॉर्म के माध्यम से ही भर्तियां ली जायेंगी.
उन्होंने कहा कि कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया को राज्य सरकार भी स्वच्छ करना चाहती है, लेकिन अभी इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ है. केंद्रीयकृत ऑनलाइन भरती पद्धति इस वर्ष लागू नहीं की जा सकती है, लेकिन इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठायेगी. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में दाखिला छात्रों के मेधा के अनुसार ही होगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भरती प्रक्रिया के लिए कॉलेज प्रबंधन को किसी संगठन के दबाव में काम नहीं करने का निर्देश दिया है. अगर कोई संगठन प्रबंधन पर दबाव बनाता है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.
श्री चटर्जी ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 519 कॉलेजों में भरती के लिए मंगलवार से फार्म मिलने शुरू होंगे. छात्रों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से हेल्प लाइन भी शुरू किया गया है. इसका टोल फ्री नंबर 18001037033 व मोबाइल नंबर 9223225477 है, जिस पर छात्र सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक फोन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां से छात्रों को फॉर्म संबंधी जानकारियां दी जायेंगी.