23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों से ठगी

दुर्गापुर : शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित तीन लोगो को विधान नगर फांड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इधर ठगी के शिकार बने लोगो ने विधान नगर फांड़ी […]

दुर्गापुर : शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले महिला सहित तीन लोगो को विधान नगर फांड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इधर ठगी के शिकार बने लोगो ने विधान नगर फांड़ी के समक्ष प्रदर्शन किया तथा आरोपियों से राशि वापसी कराने की मांग की.
ठगी के शिकार बनी बेला सेनापति और शोभा बाउरी ने बताया कि बीते छह माह से शहर के विधान नगर इलाक़े के मिठू चक्रवर्ती, संचिता मुखर्जी और आशीष पटोरिया ने उन लोगो से कह रहे थे कि उन्हें शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पताल (आईक्यू सिटी, हेल्थ वर्ल्ड), मॉल, बिग बाजार आदि में नौकरी दिलायी जायेगी. इसके तहत उन लोगो ने हर व्यक्ति से पांच हजार रूपये से लेकर दस हजार रूपये तक की राशि ली है. छह माह गुजरने के बाद भी उन लोगो को न किसी प्रतिष्ठानों में नौकरी मिली और न ही रूपये वापस मिले.
वे बहुत ही गरीब है, नौकरी के लालच में आकर रूपये कर्ज में लेकर उन लोगो को दिया. नौकरी मिल जाने पर कर्ज के रूपये वापस कर देंगे. एक तरफ कर्ज का बोझ तो दूसरे तरफ संसार चलाने का बोझ,दोनो ही तरफ से वे परेशान थे. अंत में उन लोगो ने फैसला किया कि उन लोगो के घर में जा कर धरना प्रर्दशन करेंगे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया लेकिन उन लोगो के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नही किया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस उन लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करें एवं उनके रूपये वापस दिलाये. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें