मिल सकता है युवा कल्याण विभाग
कोलकाता : आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले गायक और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाबुल को युवा कल्याण विभाग का दायित्व दिया जा सकता है. हालांकि इस संबंध में जब बाबुल सुप्रियो से पूछा गया, तो उनका कहना था कि उन्हें इस संबंध में कुछ भी नहीं पता है.
पार्टी की ओर से जो भी दायित्व उन्हें दिया जायेगा, वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बाबुल को मंत्री बना कर पार्टी बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है. राज्य की जनता को भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि राज्य के विकास के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह गंभीर होगी.