घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Advertisement
हाटेबाजारे एक्सप्रेस से धक्का देकर यात्री को गिराया
घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती होली में कटिहार जा रहे यात्री से मोबाइल भी छीना मालदा : होली के मौके पर ससुराल जा रहे एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया. गंभीर स्थिति में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया […]
होली में कटिहार जा रहे यात्री से मोबाइल भी छीना
मालदा : होली के मौके पर ससुराल जा रहे एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया. गंभीर स्थिति में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार भोर 4.30 बजे मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर हाटेबाजारे एक्सप्रेस में घटी. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल यात्री का नाम लक्ष्मण राय (32) है. वह फरक्का इलाके का रहनेवाला है. वह फरक्का स्टेशन से कटिहार के लिए हाटेबाजारे ट्रेन में सवार हुआ था.
आरोप है कि करीब 20 हजार रुपये का मोबाइल सेट छीनने के बाद बदमाशों ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. अभी तक इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लक्ष्मण राय एक छोटे व्यवसायी हैं. कटिहार स्थित उनकी ससुराल में होली पर बड़ा आयोजन होता है, जिसमें शामिल होने के लिए वह जा रहे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक लड़के ने उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया. उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें धक्का मारकर नीचे गिरा दिया गया. घटना की खबर पाकर लक्ष्मण के बड़े भाई श्याम राय मालदा मेडकल कॉलेज पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement