कोलकाता: खुद को पारिवारिक डॉक्टर बता कर शारीरिक जांच के बहाने एक किशोरी से दुष्कर्म करनेवाले फरजी डॉक्टर को अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुदीप्त दास उर्फ बाप्पा है.
गुप्त जानकारी के आधार पर अम्हस्र्ट स्ट्रीट के कैलाश बोस स्ट्रीट इलाके से उसे दबोचा गया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
ज्ञात हो कि गत 28 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे विवेकानंद रोड व विधान सरणी इलाके में 17 वर्षीय विद्यासागर कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा को पारिवारिक डॉक्टर बता कर उसे एक गली में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना घटी थी. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी.