कोलकाता : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बंगाल में आज दो चुनावी सभा है. मोदी सुबह 10 बजे पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बांकुड़ा के बाद आसनसोल के पोलोग्राउंड में रैली करेंगे. यहां भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के समर्थन में जनसभा करेंगे.
गौरतलब हो कि मोदी की बंगाल में ये चौथी रैली होगी. चेन्नई में ट्रेन में हुए धमाके व खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के बाद मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मोदी की बंगाल रैली में निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी.