8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में चुनाव: भारी मतदान का क्रम जारी

कोलकाता/मालदा: पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को रायगंज, बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में छिटपुट हिंसा व विपक्षी दलों की शिकायतों के बीच भारी मतदान हुआ. 81.42 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम […]

कोलकाता/मालदा: पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को रायगंज, बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में छिटपुट हिंसा व विपक्षी दलों की शिकायतों के बीच भारी मतदान हुआ. 81.42 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

इन छह सीटों पर 78 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. कुल 9,755 मतदान केंद्रों में से संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिग की गयी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि शाम छह बजे तक छह सीटों के 83,18,348 मतदाताओं में से करीब 81.42 फीसदी वोटरों ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर लोगों की कतारें थीं. ऐसे में मतदान का प्रतिशत 84 फीसदी तक हो सकता है. श्री गुप्ता ने बताया कि पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर चार पीठासीन अधिकारी और एक माइक्रो ऑब्जर्वर को हटा दिया गया. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी.

जंगीपुर संसदीय क्षेत्र के सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र परिसर में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी एस नुरुल इसलाम तथा उनके समर्थकों को जाने देने के लिए तीन पीठासीन अधिकारी हटा दिये गये. गुप्ता के अनुसार, तृणमूल उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा उनके द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किये गये वाहन जब्त कर लिये गये. बालुरघाट संसदीय क्षेत्र में इटाहार के समीप एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पर केवल तृणमूल प्रत्याशी अर्पिता घोष को ही वोट पड़ने की शिकायत मिली जिसके तत्काल बाद इवीएम मशीन बदल दी गयी. श्री गुप्ता के मुताबिक, चुनाव में गड़बड़ी का प्रयास करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मालदा में कई स्थानों पर गड़बड़ी की शिकायत
मालदा के इंग्लिशबाजार शहर व आसपास के कई मतदान केंद्रों पर विपक्षी दलों के चुनाव एजेंट को नहीं बैठने देने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि सुबह सात बजे इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 12 व 18 नंबर वार्ड में सीसी गल्र्स हाईस्कूल के बाहर कैंप लगाने के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की जमकर पिटाई की गयी. जिससे यहां तनाव उत्पन्न हो गया. इस मतदान केंद्र की स्थिति को अर्ध सैनिक बल के जवानों ने नियंत्रित किया. दक्षिण मालदा के भाजपा उम्मीदवार विष्णुपद राय ने कहा कि मतदान शुरू होने के कुछ देर में ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा के एजेंटों को डरा-धमका कर बूथ से बाहर कर दिया गया.

इधर, तृणमूल कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सावित्री मित्र ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पैरों तले जमीन खिसकते देख तृणमूल पर एक के बाद एक झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. शाम पांच बजे मालदा के जिलाशासक शरद द्विवेदी ने कहा कि अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हो रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से कुछ शिकायतें मिली है. जांच के बाद आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें