कोलकाता: नशे की हालत में बस चालक को पीटने के आरोप में सॉल्टलेक के करुणामयी इलाके से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर हावड़ा की ओर जानीवाली एक बस को कुछ लोगों ने सॉल्टलेक के करुणामयी के पास रोक कर चालक की पिटाई कर दी. विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी वहां से भागने में सफल रहे. आरोप है कि गुरुवार दोपहर रवि सरदार नामक एक बस चालक रोजाना की तरह बस चलाते हुए हावड़ा की ओर जा रहा था.
इस दौरान सेक्टर पांच कॉलेज मोड़ के निकट एक सफेद गाड़ी ने सामने से आकर बस को रोक दिया. इसके बाद उस सफेद गाड़ी से तीन लोग निकले और चालक को बस से निकालने की कोशिश की, लेकिन चालक वहां से बस लेकर चला गया.
इसके बाद भी तीनों ने सफेद गाड़ी से बस का पीछा किया और पीछा करते-करते करुणामयी तक पहुंच गये. वहा आरोपियों ने बस चालक को निकाल कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची, तो तीन में से दो आरोपी वहा से फरार हो गये. एक को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.