Advertisement
गाईघाटा गैंगरेप मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान तनूज सरकार के रूप में हुई है. मृत किशोरी के पिता के आरोप के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात को गाईघाटा थाना पुलिस ने मयना से […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के गाईघाटा में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान तनूज सरकार के रूप में हुई है. मृत किशोरी के पिता के आरोप के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात को गाईघाटा थाना पुलिस ने मयना से आरोपी को गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपी को पुलिस ने बनगांव अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. घटना के अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस तनूज से पूछताछ कर रही है.
किशोरी के पिता ने गाईघाटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल का दौरा करने पर पुलिस को वहां से शराब की बोतलें व सिगरेट के पैकेट मिले.
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को वहां अड्डा मारनेवाले युवकों के बारे में पता चला, इसके बाद पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि घटना के दिन तनूज सरकार अपने दोस्तों के साथ वहां था, इसके बाद पुलिस ने तनूज सरकार को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
अन्य आरोपियों के बारे में हो रही पूछताछ
गौरतलब है कि गत 28 जुलाई को किशोरी ट्यूशन पढ़ कर मयना इलाके से साइकिल से अपने घर लौट रही थी़ उस दौरान कुछ युवकों ने उसे जबरन एक सुनसान इलाके में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया़ घटना के बाद किशोरी रोते-रोते अपने घर पहुंची. उसका साइकिल व बैग भी बाहर ही छूट गया था. उसके परिजनों ने उससे घटना के बारे में पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. इसके पश्चात उसी दिन रात को किशोरी ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, परिजनों की मदद से उसे हाबरा अस्पताल में भरती किया गया था, लेकिन आठ दिनों तक इलाज के बावजूद चिकित्सक उसे बचा नहीं पाये. रविवार को किशाेरी ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement