दोनों को अदालत में पेश करने पर 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों वोस्टपोर्ट इलाके में धोबीतल्ला कंटेनर यार्ड के पास संदिग्ध स्थिति में घूम रहे थे. संदेह होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो वह भागने की कोशिश करने लगे. जांच करने पर प्रत्येक के पास से एक-एक 7.6 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और पांच राउंड कारतूस जब्त किया गय. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्राथमिक बयान में दोनों ने बताया कि डिमांड के आधार पर बिहार के मुंगेर से वह हथियार बेचने महानगर में अक्सर आते थें लेकिन इस बार जब तक वे इन हथियारों को इसके खरीददार के हवाले करते,पुलिस ने पकड़ लिया. इसके पहले दोनों कितनी बार हथियार बेचने महानगर में आ चुके हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर हथियारों के खरीददारों के बारे में पूछताछ हो रही है.