Advertisement
किस इलाके में चली गोली, रहस्य बरकरार
कोलकाता : हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने इलाके में गोली चलने की घटना में मोहम्मद शमिम को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.उसके पास से एक मैग्जीन भी जब्त की गयी है. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस […]
कोलकाता : हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने इलाके में गोली चलने की घटना में मोहम्मद शमिम को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.उसके पास से एक मैग्जीन भी जब्त की गयी है.
हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस के मुताबिक सुलेमान सोलंकी (36) नामक जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसका बयान नहीं लिया जा सका है, लेकिन जिस युवक को गिरफ्तार किया गया, उसके बयान के आधार पर बड़ाबाजार के रवींद्र सरणी स्थित मयुरी सिनेमा के पास जांच की गयी, लेकिन गोली चलने के सबूत वहां से हाथ नहीं लगे. इसके बाद मोहम्मद शमिम ने बताया कि शुक्रवार की रात को यादवपुर इलाके के विक्रमगढ़ स्थित एक फ्लैट में गोली चली थी.
इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को साथ लेकर विक्रमगढ़ स्थित उस फ्लैट में छानबीन की, आसपास के लोगों से भी पूछा. फ्लैट में गोली चलने का सबूत वहां नहीं मिला. बताया गया कि दो राउंड गोली वहां चली, लेकिन जांच में कारतूस का खोल या गोली चलने का सुराग फ्लैट के किसी भी हिस्से में नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक कमरे में सिर्फ खून का धब्बा उन्हें मिला है. पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज उन्होंने नहीं सुनी, लेकिन धक्का देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की आवाज उन्होंने सुनी थी. अब तक की जांच में पुलिस का अनुमान है कि गोली चलने की घटना कहीं और घटी है, जिसे गिरफ्तार आरोपी नहीं बता रहा है.
उस घटना के बाद जख्मी हालत में सुलेमान सोलंकी को इस फ्लैट में लाया गया होगा. इसके कारण कमरे में खून के धब्बे हैं. प्राथमिक उपचार की कोशिश में खून ज्यादा बहने से यहीं से उसे एसएसकेेएम अस्पताल ले जाया गया होगा. जांच में टॉलीगंज इलाके की बार गर्ल को लेकर झमेले का मामला सामने आया है. इन सब सवालों का जवाब सुलेमान के बयान के बाद साफ होगा. फिलहाल पुलिस उसका बयान लेने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement