बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के सीमांत शहर हिली में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अर्पिता घोष के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी की अंदरुनी कलह का मामला सार्वजनिक हो गया. आज हिली हाइस्कूल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के दो गुटों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें तृणमूल के 30 कार्यकर्ता व समर्थक घायल हो गये.
बाद में हिली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. तृणमूल के जिला अध्यक्ष विप्लव मित्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं को झमेला करनेवाले पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी.