10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले कैलाश विजयवर्गीय- सपा-कांग्रेस का चुनावी गठजोड ‘लुटेरों का गठबंधन”

लखनऊ/इंदौर : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गंठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए इसे लुटेरों का गठबंधन बताया है. विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि जनता को पता है कि दोनों दलों की सियासी संधि से देश का अहित होगा. विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, कि […]

लखनऊ/इंदौर : भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गंठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए इसे लुटेरों का गठबंधन बताया है. विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि जनता को पता है कि दोनों दलों की सियासी संधि से देश का अहित होगा.

विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, कि कांग्रेस जब केंद्र में सत्ता में रही तो उसने देश को लूटा और सपा जब उत्तरप्रदेश में सरकार में रही तो उसने इस सूबे को लूटा. पहले छोटा लुटेरा और बडा लुटेरा अलग..अलग चुनाव लडते थे. अब दोनों लुटेरे (चुनावी मैदान में) साथ आ गये हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता जानती है कि यह लुटेरों का चुनावी गठबंधन है जिससे देश का अहित होगा.’

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘भाजपा विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा आमतौर पर पेश नहीं करती है. हम एक विचारधारा आधारित पार्टी हैं और अपने संगठन के बूते चुनाव लडते हैं. हालांकि, उत्तरप्रदेश में ऐसे कई भाजपा नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं.’ विजयवर्गीय ने एक सवाल के जवाब में गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया.

उन्होंने पंजाब में भी भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया लेकिन माना कि पंजाब विधानसभा चुनावों में सत्ता विरोधी रझान प्रतीत होने के कारण भाजपा को थोडा संघर्ष करना पड रहा है. उनके गृह नगर इंदौर के किसी भी भाजपा विधायक को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में अब तक शामिल नहीं किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कहते हैं कि इंदौर उनके सपनों का शहर है. लिहाजा जब तक इंदौर से किसी भाजपा विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाता, तब तक यही माना जाना चाहिये कि मुख्यमंत्री खुद इस शहर की नुमाइंदगी कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें