8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में चुनाव आयोग ने लांच किया नया मोबाइल ऐप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में चल रहे संशोधन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने और मतदाता सूची की प्रभावी निगरानी के मकसद से चुनाव आयोग ने एक नया मोबाइल ऐप लांच किया है. प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग ने […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में चल रहे संशोधन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने और मतदाता सूची की प्रभावी निगरानी के मकसद से चुनाव आयोग ने एक नया मोबाइल ऐप लांच किया है. प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है. इसके जरिए मतदाता सूची में जुडने या हटने वाले नामों के बारे में ब्यौरा हासिल किया जा सकेगा. यह सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि चुनावी मैदान में उतर रहे राजनीतिक दलों के लिए भी मददगार होगा.

गर्ग ने बताया कि बूथ के अनुसार नामों को जोड़े जाने या हटाने के बारे में मतदाताओं के आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी भी ऐप पर मिलेगी. यह ऐप जिलाधिकारियों और चुनावी प्रत्याशियों के लिए सूचना का स्रोत बनेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही आनलाइन शिकायत निवारण सूचना प्रणाली पेश करेगा. ऐप को राष्ट्रीय इन्फार्मेटिक्स सेंटर की उत्तर प्रदेश इकाई ने विकसित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें