लखनऊ : आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की समाजवादी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह केंद्र की लाभकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही है. उन्होंने सपा पर यह आरोप लगाया कि केंद्र गरीब लोगों के विकास के लिए जो पैसे भेजती है, उसे चाचा-भतीजा आपस में बांट लेते हैं, जनता को कुछ नहीं मिलता. ऐसे में प्रदेश और गरीब जनता का विकास कैसे होगा. उन्होंने मायावती को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह दलितों का भला नहीं चाहतीं.
उन्होंने कहा कि जहां-जहां हमारी सरकार है, हमने विकास करके दिखाया है. इस अवसर पर अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के चक्कर में उत्तर प्रदेश का विकास रूक गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा दलितों का शोषण और सपा दलितों का उत्पीड़न करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जायेंगे. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप हमें 80 में से 75 सीट दें ताकि हम प्रदेश को विकास की ओर ले जायें.